श्री भागवत भगवान की है आरती,
पापियों को पाप से है तारती,
ये अमर ग्रन्थ ये मुक्ति पन्थ,
ये पंचम वेद निराला,
नव ज्योति जगाने वाला,
हरि नाम यही हरि धाम यही,
जग में मंगल की आरती,
पापियों को पाप से है तारती,
ये शान्तिगीत पावन पुनीत ,
पापों को मिटानेवाला,
हरि दर्श करनाने वाला,
जे सुख करनी, जे दुःख हरनी,
श्री मधुसूदन की आरती,
पापियों को पाप से है तारती,
ये मधुर बोल, मधुपन्थ खोल,
सत्ये मार्ग दिखाने वाला,
बिगड़ी को बनाने वाला,
श्री राम यही, घनश्याम यही,
प्रभु की महिमा की आरती,
पापियों को पाप से है,
Subscribe our channel on YouTube 👇🏻👇🏻
Musical group of Anand Gagan (Jha Brothers)

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें